कमाल की व्हाट्सप्प ट्रिक, चुपके से ऐसे देखें WhatsApp Status और Seen में नहीं आएगा नाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने यूजर्स को लंबे समय से Status फीचर की सुविधा दे रहा है। इस सुविधा के तहत यूजर्स कोई भी फोटो, वीडियो या टेस्क्ट को 24 घंटों के लिए अपनी स्टोरी के रूप में अपलोड कर पाते हैं।
24 घंटे बाद गायब हो जाने के चलते यह फीचर काफी पॉप्युलर है। हम अक्सर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के व्हाट्सएप स्टेटस (Whatsapp status) को देखते रहते हैं। स्टेटस देखने वालों का नाम Seen लिस्ट में आ जाता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि एक व्हाट्सएप ट्रिक के जरिए आप चुपके से स्टेटस देख सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही ट्रिक बताने जा रहा हैं, जिसके जरिए व्हाट्सएप स्टेटस देखने के बावजूद आपका नाम Seen लिस्ट में नहीं दिखेगा। इसके लिए आपको व्हाट्सएप की ही एक सेटिंग का इस्तेमाल करना होगा। यानी आप जमकर अपने दोस्तों का स्टेटस देखिए और उन्हें इस बात का पता भी नहीं लगेगा। आइए जानते हैं इसका तरीका:
इस ट्रिक से देखें व्हाट्सएप स्टेटस
- यहां आपको व्हाट्सएप के Read receipts सेटिंग को बदलना होगा।
- इसके लिए अपने फोन में व्हाट्सएप को ओपन करें और Settings में जाएं।
- अब Account और फिर Privacy ऑप्शन में जाएं।
- यहां नीचे आपको Read receipts का फीचर दिखेगा। अगर यह ऑन है तो इसे ऑफ या डिसेबल कर दीजिए।
- अब आप अपने जिस भी कॉन्टैक्ट का स्टेटस देखेंगे, उन्हें इस बात की खबर नहीं चलेगी।
- हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसा करने के बाद आपका स्टेटस भी किन लोगों ने देखा, आपको भी इसका पता नहीं लगेगा।
- इसलिए बेहतर होगा कि दूसरों के स्टेटस देखने के बाद आप इस सेटिंग को पहले जैसा कर लें।