Today Breaking News

UPTET 2021: यूपीटेट एग्जाम शेड्यूल जारी, परीक्षा 28 नवम्बर को और रिजल्ट 28 दिसम्बर को, देखें जरूरी जानकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021 Exam Date) 28 नवंबर 2021 को होगी। यूपी में टीचर की नौकरी (UP Teacher Jobs) पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों को काफी समय से यूपीटेट 2021 नोटिफिकेशन (UPTET 2021 Notification) और एग्जाम शेड्यूल का इंतजार था। यूपीटीईटी की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

7 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन (UPTET Online Form)

बेसिक एजुकेशन स्पेशल सेक्रेटरी आर.वी. सिंह द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, यूपी टीईटी 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर 2021 से शुरू होंगे और योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर तक है। योग्य आवेदकों की परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी। जबकि यूपीटेट के परिणाम 28 दिसंबर 2021 तक घोषित किए जाने की उम्मीद है।

यूपीटीईटी अधिसूचना (UPTET 2021 Notification)

दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों की शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाता है। सोमवार, 27 सितंबर 2021 को यूपीटीईटी परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है। हालांकि, उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। यूपीटीईटी नोटिफिकेशन 04 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड (UPTET Admit Card 2021)

जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा नियामक प्राधिकरण 26 अक्टूबर तक परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए जिला विद्यालयों के निरीक्षकों को अभ्यर्थियों की जिलेवार सूची उपलब्ध कराएगा। जिला स्तर पर सभी परीक्षा केंद्रों की सूची 2 नवंबर तक तैयारी होगी। जिला स्तरीय समिति अभ्यर्थियों के अलॉटमेंट के साथ केंद्रों की सूची 8 नवंबर तक सचिव, ईआरए को भेजेगी। उम्मीदवारों को 17 नवंबर से प्रवेश पत्र (UPTET 2021 Admit card) ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।

28 नवंबर को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा (UPTET Exam 2021)

प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्तियों के लिए यूपीटीईटी 2021 28 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए उसी तिथि को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के बाद ओएमआर शीट 30 नवंबर तक ईआरए के कार्यालय पहुंच जाएंगे।

2 दिसंबर को जारी होगी यूपीटीईटी उत्तर कुंजी (UPTET Answer key)

एग्जाम के बाद 2 दिसंबर को यूपीटीईटी 2021 की उत्तर कुंजी (UPTET 2021 Answer key) आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिसके बाद, 6 नवंबर से आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा। सभी आपत्तियों का आकलन 22 नवंबर तक विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा किया जाना है। विषय विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर अंतिम कुंजी 24 नवंबर को जारी होगी।

'