Today Breaking News

UP TED Result 2021: अंतिम सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UP TED Result 2021: प्राविधिक शिक्षा परिषद ने अंतिम सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.38 रहा। फरहीन याकूब ने अंतिम सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा में कुमारी गौरी ने प्रथम स्थान हासिल किया। परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।  

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पहली बार ऑनलाइन 18 अगस्त से चार सितम्बर के बीच परीक्षा ली थी। ये जानकारी परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने दी। उन्होंने कहा कि अंतिम सेमेस्टर / अंतिम वर्ष की परीक्षा में कुल 113974 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 111160 छात्र / छात्राएं शामिल हुए। 

फरहीन याकूब ने फैशन डिजाइनिंग एण्ड गारमेन्ट टेक्नोलॉजी में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला और रिचा निरंकारी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 90.36 अंक प्राप्त दूसरा और अंजू यादव ने मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेण्ट एण्ड सेक्रिटेरियल प्रैक्टिस में 89.12 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। 

इसी तरह वार्षिक परीक्षा में कुमारी गौरी ने डिप्लोमा इन फार्मेंसी में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, सिद्धान्त शाक्य ने 93.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और वसुधा गुप्ता ने 93.05 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

'