Today Breaking News

UP Police SI Bharti 2021: कब होगी 9534 भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, क्या है अब तक का अपडेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. UP Police SI Bharti 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से मई के महीने में एसआई ,प्लाटून कमांडर और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9,524 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अब इसकी लिखित परीक्षा का इंतजार बना हुआ है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी कई बार बढ़ाई गई थी। ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में 30 हजार भर्तियां जल्द, जानें सभी पदों के लिए किस योग्यता की पड़ेगी जरूरत

इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 30 मई थी जिसके बाद इसे परिवर्तित कर 15 जून तक कर दिया गया था। लेकिन अभी तक परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। ये भी पढ़े: यूपी में जल्द 19 हजार होमगार्ड भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

कब से शुरू हो सकती हैं परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित की गई यूपी सब इंस्पेक्टर दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षाएं आने वाले अक्टूबर माह के अंत या नवंबर महीने में होने की संभावना जताई जा रही है। इस भर्ती में पुलिस सब इंस्पेक्टर के 9,027 पद थे जबकि कुल पदों की संख्या 9,534 थी। ये भी पढ़े: एडेड स्कूलों में होने जा रही 1453 पदों पर प्रधानाचार्य भर्ती, यहाँ जानें- पूरी डिटेल

'