अमर शहीद हरेंद्र यादव को शहादत दिवस पर किया नमन - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह ब्लाक के गाई देवपुर ग्राम पंचायत में अमर शहीद हरेंद्र यादव की पांचवीं शहादत दिवस मनाया गया। जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन संघर्ष को याद किया गया।
अमर शहीद हरेंद्र यादव |
पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय सिह यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उड़ी में शहीद हुए हरेंद्र यादव से प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित में कार्य करने का युवा वर्ग को संकल्प लेने की आवश्यकता है। उनकी शहादत राष्ट्र हित में किये गये सर्वश्रेष्ठ कार्य है। गाज़ीपुर की धरती के लाल हरेंद्र यादव का नाम हमेशा अमर रहेगा।
उनकी प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देने का कार्य करती रहेगी। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील राम, डॉ. सानन्द सिह, केदार यादव, नागेन्द्र यादव, अवधेश यादव, रामकरन यादव, लालजी यादव, राजीव यादव, सतीश उपाध्याय, ज्ञान प्रकाश सिंह, शेषनाथ दुबे आदि ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्यामदेव यादव व संचालन संदीप यादव ने किया।