पंखे का प्लग लगाते समय उतरा करंट, महिला की गोद में था एक साल का बेटा, कुल तीन की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम,लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दुबौलिया थाना क्षेत्र में पंखे का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आने से मां समेत तीन मासूम गंभीर रूप से झुलस गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया गया। जबकी एक का इलाज निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, जमुनीजोत गांव निवासी रामपाल की पत्नी मैना देवी (30) रविवार की दोपहर करीब बारह बजे खाना खाकर अपने पुत्री चांदनी (7), पल्लवी (5) एवं पुत्र प्रेम (1) के साथ कमरे में आराम करने जा रही थी। कमरे में पहुंच कर मैना अपने एक वर्षीय बेटे को गोद में लेकर टेबल फैन पंखे का प्लग बोर्ड में लगा रही थी।
इस दौरान अचानक प्लग में करंट आ गया और वह चपेट में आ गई। मां को तड़पता देख दोनों बिटिया चांदनी और पल्लवी उसे छुड़ाने लगी, जिससे चारों करंट की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद परिजन इलाज के लिए बहादुरपुर (कलवारी) सीएचसी लेकर गए। वहां चिकित्सक ने मैना देवी, चांदनी, एंव बेटे प्रेम को मृत घोषित कर दिया। जबकि पल्लवी का इलाज विशेषरगंज कस्बे में निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है.