‘लैला' को ढ़ूंढ़ने वाले को मिलेगा पांच हजार रूपये, पूर्वांचल में सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही खोज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. 'लैला' को ढूंढ़ने वाले को पांच हजार रुपये ईनाम के तौर पर दिया जाएगा। सोमवार की सुबह सोशल मीडिया व फेसबुक पर एक लापता कुत्ते को ढूंढ़ने वाले को ईनाम देने की बात खूब चर्चा रही।
लैला |
कस्बे सुल्तानपुर रोड निवासी दवा के थोक व्यवसायी दीपक तिवारी का कुत्ता 'लैला' सुबह उस समय गायब हो गया जब उसे घूमने के लिए छोड़ा गया था। गायब होने के बाद दीपक सहित परिवार के लोग काफी खोजबीन किए, लेकिन 'लैला' का कहीं सुराग नहीं लग सका। तब थकहार कर सोशल मीडिया व फेसबुक पर 'लैला' को खोजने वाले को पांच हजार ईनाम देने की बात कहकर पोस्ट डाला।
जिस पर संपर्क नंबर के रूप में मोबाइल नंबर भी डाला। फेसबुक पर डाली गई पोस्ट को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर दीपक तिवारी ने बताया कि एक वर्ष से 'लैला' को पाला था। जिसे बेहद प्यार करता हूं। उसके गायब होने के बाद स्वयं के साथ पूरा परिवार परेशान हो गया है। जिसके चलते उस पर ईनाम घोषित किया हूं। हालांकि उसके मछलीशहर के एक गांव में मिलने की सूचना मिली है। जहां उसे लेने जा रहा हूं।