दिलदारनगर-ताड़ीघाट सवारी गाड़ी में रहता है गंदगी का अंबार - पैसेंजर ट्रेन में हर ओर गंदगी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ट्रेनों को साफ-सुथरा करने में जुटे रेलवे की कोशिशों को विभागीय अधिकारी ही झटका दे रहे हैं। ताड़ीघाट-दिलदारगनर ब्रांच लाइन पर चलने वाली एकमात्र सवारी गाड़ी में गंदगी का अंबार इसकी बानगी है। गाड़ी के कोच में स्थित शौचालय और बेसिन में हर ओर गंदगी दिखती है। साफ-सफाई न होने से यात्रियों को दुर्व्यवस्थाओं के बीच यात्रा करने के लिए बाध्य होना पड़ता है।
साफ-सफाई को लेकर रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी कितने सक्रिय हैं, इसकी पोल ताड़ीघाट-दिलदारनगर सवारी गाड़ी के डिब्बों की गंदगी खोलने के लिए काफी है। शौचालयों, पेयजल बूथों एवं फर्श पर पसरी गंदगी के बीच यात्री सफर करने को विवश रहते हैं। दुर्गंध के चलते यात्रियों को काफी परेशानी होती है।
आठ बोगियों वाली यह सवारी गाड़ी दिन में तीन बार आवागमन करती है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों यात्री आवागमन करते हैं। लेकिन, यात्री सुविधाओं एवं ट्रेन में सफाई व्यवस्था को लेकर महकमा पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। दानापुर पीआरओ पृथ्वीराज ने कहा कि विभाग का प्रयास रहता है कि ट्रेनों को स्वच्छ रखा जाए, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो। साफ-सफाई का उचित प्रबंध ट्रेन के डिब्बों में कराया जाएगा।