Today Breaking News

ताड़ीघाट-मऊ रेल खंड रेल रोड ब्रिज परियोजना का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के मुख्य परियोजना निदेशक विकास चंद्रा ने बृहस्पतिवार को ताड़ीघाट-मऊ रेल खंड के प्रथम चरण के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को समय से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

tarighat mau rail line news

मुख्य परियोजना प्रबंधक ने शहर के चक फैज तक के पिलर में बेयरिंग गार्डर को फिक्स करने के कार्यों के साथ पाइलिंग, रेल सह सड़क पुल, डैक स्लैब के कार्य और सोनवल स्थित निर्माणाधीन स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मातहतों से कहा कि अब सोनवल की तरफ से पिलरों पर गार्डर लांचिग का काम जल्द शुरू किया जाए ताकि डैक स्लैब ब्लास्टिंग के बाद स्लीपर और नई लाइन लगाने का कार्य शुरू किया जा सके।

पहले चरण में 12 किलोमीटर की इस ताड़ीघाट-मऊ रेल खंड रेल रोड ब्रिज परियोजना के तहत नई लाइन के लिए शहर के चकफैज से सोनवल तक कुल 68 पिलर का निर्माण हुआ है। इसमें कुल 70 स्पैन के साथ ही 280 इलास्टो मेरिक ( रबर युक्त स्टील प्लेट ) बेयरिंग लगाए जाने हैं। निरीक्षण के दौरान जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट के वाइस प्रेसीडेंट अश्वनी कुमार, एसपी सिंगला कंसट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर अमनदीप गोयल, प्लानिंग इंजीनियर राकेश कुमार, डीपीएम सुनील सिंह, अफरोज कापरा, आर के सिंह, गौतम सरकार आदि मौजूद रहे।

ताड़ीघाट-मऊ रेल खंड रेल रोड ब्रिज परियोजना का काम तेजी से जारी है। कार्यदायी संस्था को हिदायत दी गई है कि निर्धारित समय दिसंबर 2022 तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा कर सिटी स्टेशन को सोनवल से जोड़ दिया जाए।-विकास चंद्रा, मुख्य परियोजना प्रबंधक, आरवीएनएल

'