Today Breaking News

बेटे से नाराज बहू को विदा कराने गए ससुर की सड़क हादसे में मौत, बेटे ने भी लगाई फांसी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बेटे से नाराज बहू को विदा कराने गए ससुर की सड़क हादसे में मौत हो गई। पिता की मौत की जानकारी मिलने के बाद बेटे ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के महुआगुंदे गांव के रहने वाले कन्हैया लाल मंगलवार को अपने बेटे नरेंद्र की पत्नी को विदा कराने उसके मायके गए थे। मायके पहुंचे ससुर से बहू ने ससुराल जाने को मना कर दिया था। बहू के मना करने के बाद कन्हैया लाल स्थानीय ग्राम प्रधान रामपाल के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क दुर्घटना में कन्हैया लाल की दर्दनाक मौत हो गई और ग्राम प्रधान रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

पिता की मौत की जानकारी मिलने के बाद बेटे ने लगाई फांसी

सड़क हादसे में कन्हैया लाल की मौत हो जाने की जानकारी जब नरेंद्र उर्फ मझले (26) को हुई तो वह गमगीन हो गया। पिता का शव गांव पहुंचने से पूर्व ही नरेंद्र ने मंगलवार देर रात खेतों में जाकर पीपल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव के बाहर स्थित पीपल के पेड़ पर नरेंद्र का शव बुधवार को सुबह लटकता मिला।

पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद

जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र की शादी दो साल पहले बंडा थाना क्षेत्र के गांव से हुई थी। पति से अनबन होने के कारण नरेंद्र की पत्नी पिछले 1 साल से अपने मायके में ही रह रही थी। ससुराल में मायके पक्ष के बीच पंचायत फैसलों का दौर चल रहा था। मंगलवार को नरेंद्र के पिता कन्हैया लाल इस विवाद को सुलझाने के लिए गांव के प्रधान रामपाल के साथ नरेंद्र की ससुराल गए थे।

वहीं, पूरनपुर सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि युवक के फांसी लगाई जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी मिली है कि मृतक के पिता की भी सड़क हादसे में मौत हुई है।

'