यादव महासभा के सम्मेलन में एकजुटता पर बल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मिठ्ठनपारा गांव में सोमवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की मजबूती पर विचार करते हुए बताया गया कि यादव महासभा एक सामाजिक संस्था है, जो यादव समाज के साथ ही सर्व समाज के उत्थान की हितैषी है। गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक समाज के लोगों को मजबूती का आह्वान किया।
इसके मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अशोक यादव ने कहा कि अपने समाज के साथ-साथ दूसरे समाज की भी भलाई करनी चाहिए। आज के परिवेश में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है और जब तक हमारे युवा शिक्षित नहीं होंगे, तब तक इस समाज का विकास नहीं हो सकता। जीवन की उन्नति में शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान है।
बताया कि इसमें हम सब की अहम भागीदारी होगी, तभी यह संभव है। यह महासभा सामाजिक सौहार्द आदि विषयों पर मुख्यता कार्य करती है। जिलाध्यक्ष बृज किशोर यादव उर्फ पप्पू यादव, पूर्व डीआईजी बली करण यादव, पूर्व डीआईजी ओमप्रकाश यादव, पूर्व सीओ गोरख यादव, सुदर्शन यादव, ननकू यादव, जिलाध्यक्ष संतोष यादव, चंदा यादव, सुधीर यादव, मारकंडे यादव, चंद्रिका यादव, रामवृक्ष यादव कैलाश यादव मास्टर,चंदा यादव ने कार्यक्रम में अहम योगदान दिया।