आजमगढ़ में डायरिया रात भर बजता रहा सायरन, हर पांच मिनट पर आते रहे मरीज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. मुबारकपुर नगर के मोहल्ला बलुआ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों के भर्ती होने का सिलसिला रात भर चलता रहा। हर पांच मिनट के अंतराल पर सायरन बजाते हुए एंबुलेंस अस्पताल में पहुंचता रहा। आला अधिकारी भी दौड़ते रहे। रात में ही हालत की गंभीरता को डीएम ने महसूस कर लिया था और सीएचसी पहुंचकर मरीजों के तीमारदारों से पूरे मामले की जानकारी ली थी। सभी को ढांढस बंधाते रहे। कहा कि पूरी प्रशासनिक अमृला लगा हुआ है, घबराने की जरूरत नहीं है। सीएम ने भी इस प्रकरण का संज्ञान लिया है।
डायरिया पीड़ितों को मिलता रहा सियासी टैबलेट : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुबारकपुर में राजनीतिक दलों की सक्रियता अभी पूरी तरह से नहीं नजर आ रही है, लेकिन डायरिया के प्रकोप ने इसमें तेजी ला दी है।मरीजों और तीमारदारों को सियासी टैबलेट देने वाले पहुंचते रहे।
लगभग सभी दलों के नेताओं ने मुबारकपुर की तरफ अपना रुख कर लिया है।भाजपा आजमगढ़ जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इस्माइल फारुकी, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, जिला पंचायत सदस्य रामप्रवेश, बसपा विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली, कांग्रेस नेता रामअवध यादव, जावेद मंदे ने मुबारकपुर पहुंचकर रोगियों का हाल पूछा और अपनी सहानुभूति व्यक्त की।
पानी की चिंता : बलुआ मोहल्ले में डायरिया के प्रकोप ने पूरे मुबारकपुर को दहलाकर रख दिया है।लोग डायरिया से बचने के लिए तमाम तरह के उपाय कर रहे हैं।कोई पानी उबालकर पीना शुरू कर दिया है, तो कोई बोतल बंद पानी खरीदने लगा है। मोहल्ला बलुआ की संगीता देवी ने बताया कि हम लोग टंकी से आपूर्ति होने वाला पानी पीते थे।अब पानी पीने से डर लग रहा है और खरीदकर बोतल का पानी या फिर उबाला पानी पी रहे हैं।
मेरे घर का एक बच्चा रोग से ग्रसित है।बलुआ राजा नगर निवासी शमसुल बसर ने कहा कि मोहल्ले में पीलिया जबसे शुरू हुआ है।तबसे हम लोगों चैन से नहीं हैं।कब कौन इसकी चपेट में आ जाएगा कुछ पता नहीं है।अब तो मौत का भी समाचार आने लगा है। शरीफ जैदी ने बताया कि अभी कोरोना के कहर से लोग पूरी तरह से उबर नहीं पाए कि डायरिया ने भी पांव फैलाना शुरू कर दिया है।
अहमद रजा ने बताया कि मुबारकपुर में कभी पीलिया तो कभी डायरिया का कहर जनता झेलती रहती है। यहां के लोग आपदा से सामना करते थक चुके हैं।पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अंसारी ने कहा कि बलुआ मोहल्ले में पानी की आपूर्ति बंद करके टैंकर से पानी मुहैया कराया जा रहा है।