पेंशनभोगी ध्यान दें! ये अफसर रिकॉर्ड कर सकते हैं आपका Life Certificate, सरकार ने किया है तैनात, क्या है Jeevan Pramaan Centre
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. केंद्र सरकार के Pensioner को अब Annual Life Certificate देने के लिए ज्यादा धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। मोदी सरकार ने उनके लिए जगह-जगह अफसरों को तैनात कर दिया है ताकि वे पेंशनभोगी का जीवित प्रमाणपत्र रिकॉर्ड कर सकें। यानि पेंशनभोगी या फैमिली पेंशन पाने वाला अगर बैंक, ट्रेजरी, Post Office या किसी दूसरे सरकारी केंद्र पर जाकर प्रमाणपत्र देगा तो वह स्वीकार कर लिया जाएगा। इससे उसकी पेंशन नहीं रुकेगी।
अंडर सेक्रेटरी राजेश कुमार के मुताबिक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए केंद्रीय कर्मचारी बैंक का रुख करते हैं। इस कारण उन्हें काफी दिक्कत आती है। अब सरकार ने कई और केंद्र शुरू किए हैं, जहां आप अपना सर्टिफिकेट दे सकते हैं।
यहां रिकॉर्ड कराएं Life Certificate
Pension Disbursing Banks (PDAs) यानि जिस बैंक में आपकी पेंशन आती है, आप वहां के मैनेजर या किसी दूसरे कर्मचारी के पास अपना जीवित प्रमाणपत्र दे सकते हैं।
अगर आप Life certificate Form भरकर भेजते हैं तो ऐसा करने पर आपको खुद बैंक या उस दफ्तर नहीं जाना होगा। अगर संबंधित अफसर उस फॉर्म पर साइन कर देता है तो उसे मान लिया जाएगा।
Jeevan Pramaan Portal के जरिए भी पेंशनर ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। https://youtu.be/nNMIkTYqTF8 इस लिंक पर सर्टिफिकेट जमा करने का तरीका दिया है।
इसके अलावा India Post Payments Bank (IPPB) ने घर पर ही जीवित प्रमाणपत्र लेने की सर्विस शुरू की है। इस काम में Postman और ग्रामीण डाकसेवक मदद कर रहे हैं। इस सर्विस का फायदा लेने के लिए आप Google Play store से Postinfo APP डाउनलोड कर सकते हैं। https://youtu.be/cERWM_U7g54 इस लिंक पर ऐप कैसे काम करेगी, इसका तरीका दिया गया है।
जीवित प्रमाणपत्र जमा करने के लिए सरकार 12 सरकारी बैंकों को लगा रही है, जो 100 बड़े शहरों में घर पर यह सर्विस देंगे। ये बैंक डोर स्टेप सर्विस शुरू करेंगे। पेंशनर को Doorstep Banking (DSB) मोबाइल ऐप, https://doorstepbanks.com/ और https://dsb.imfast.co.in/doorstep/login या फिर Toll free Number:- 18001213721, 18001037188 से सर्विस मिलेगी।
ज्यादा समय मिला
बता दें कि सरकार ने Pensioner को इस बार Digital Life Certificate (जीवित प्रमाण पत्र) जमा करने के लिए और ज्यादा समय देने का ऐलान किया है। सरकार इस प्रक्रिया को एक महीना पहले शुरू कर रही है। अब 1 अक्टूबर से Digital Life Certificate (Jeevit Pramaan Patra) जमा होंगे।
1 अक्टूबर से दें सर्टिफिकेट
डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के आदेश के मुताबिक इस साल Digital Life certificate 1 अक्टूबर 2021 से जमा होना शुरू होंगे। दो महीने तक पेंशनर अपना प्रमाणपत्र यहां जमा कर पाएंगे। 1 अक्टूबर से 80 साल और उससे ऊपर के Pensioner अपना Life Ceritificate दे सकते हैं। उन्हें डाकघर के Jeevan Pramaan Centre में उसे जमा करना होगा या ऑनलाइन सर्विस भी ले सकते हैं।
क्या है Jeevan Pramaan Centre
Jeevan Pramaan Centre पेंशनर की सहूलियत के लिए सभी डाकघर मुख्यालय में खोले गए थे। इनकी मदद से पेंशनर अपना Life Certificate रिकॉर्ड कराते थे। इससे उनकी पेंशन आती रहती है। 80 साल से कम उम्र के Pensioner (पेंशनर) 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 के बीच अपना Digital Life certificate दे पाएंगे।