संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में इधर कक्षाएं शुरू, उधर शास्त्री-आचार्य में दाखिले के लिए पंजीकरण जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक ओर जहां शास्त्री (स्नातक)की कक्षाएं शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर ओर शास्त्री-आचार्य में दाखिले का भी क्रम जारी है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री प्रथम सेमेस्टर, शास्त्री द्वितीय वर्ष, शास्त्री तृतीय वर्ष, संस्कृत प्रमाणपत्रीय प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा आचार्य प्रथम व तृतीय सेमेस्टर दाखिले के लिए आनलाइन पंजीकरण 23 सितंबर तक कराया जा सकता है। इसके साथ ही संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अब मिशन एडमिशन की जंग और भागादौड़ी शुरू हो गई है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. हरिशंकर पांडेय ने बताया कि बताया कि सत्र 2021-22 में तमाम विद्यार्थी अब तक पंजीकरण नहीं करा सके थे। छात्रहित को देखते हुए ऐसे छात्रों को पंजीकरण कराने व दाखिला लेने का एक मौका और दे दिया गया है।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय |
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री-आचार्य प्रथम सेमेस्टर तथा संस्कृत प्रमाणपत्रीय प्रथम वर्ष में दाखिला मेरिट से लिया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
- 22 सितंबर : पंजीकरण शुल्क जमा करने के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ई-चालान डाउनलोड करने की अंतिम तिथि।
- 23 सितंबर : चालान के माध्यम से इंडियन बैंक के किसी शाखा में पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि।
- 24 सितंबर : आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि
- 28 सितंबर : संबद्ध विभाग में शास्त्री द्वितीय, तृतीय व आचार्य तृतीय सेमेस्टर तथा संस्कृत प्रमाणपत्रीय प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष के अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की हार्ड कापी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि। वहीं शास्त्री-आचार्य प्रथम सेमेस्टर के अभ्यर्थियों को आवेदन की हार्ड कापी छात्र कल्याण संकाय कार्यालय करनी होगी जमा।
- 29 सितंबर : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री, आचार्य प्रथम सेमेस्टर तथा संस्कृत प्रमाणपत्रीय प्रथम खंड में दाखिले के लिए मेरिट सूची का प्रकाशन
- 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक : शास्त्री, आचार्य प्रथम सेमेस्टर तथा संस्कृत प्रमाणपत्रीय प्रथम खंड में दाखिले की काउंसिलिंग
- 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर : शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रवेश शुल्क : शास्त्री व संस्कृत प्रमाणपत्रीय में एक हजार
- आचार्य में 1200 रुपये।
- शास्त्री व आचार्य प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को 200 रुपये पंजीकरण शुल्क होगा देना।