Today Breaking News

गाजीपुर जिले के जमानियां विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मिले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/लखनऊ. गाजीपुर जिले के जमानियां विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी का 10 सदस्यीय जत्था सपा विधानसभा मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मुलाकात की. 

आगामी विधानसभा चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई इस बाबत पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता केेे क्रम में सपा विधानसभा जमानिया मीडिया प्रभारी ने बताया की सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव ने हम लोगो से जमानिया विधानसभा के बूथ, सेक्टर व वोटर लिस्ट के बारे में विधिवत जानकारी ली और कहा कि क्या आप लोग अपनी विधानसभा सीट जीता रहे हो। 

जिस सभी ने एक स्वर से कहा कि जरूर जिताकर भेजेंगे। तब उन्होंने कहा कि जाओ और अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाओ और अपनी सीट जीताकर ही वापस मिलने आना अपनेे नेता  व प्रदेश  के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर सभी कार्यकर्ता गदगद नजर आये। 

मुलाकात करने वालों में जमानियां सपा नगर अध्यक्ष इमरान खाँ सद्दाम, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अम्बरीष यादव, प्रभुनाथ, अभिषेक सिंह यादव, राकेश कुमार, संजीत कुशवाहा, बबलू यादव, गोलू यादव, बबलू सिंह उपस्थित रहे।


'