डग्गामार बसों के यात्रियों को मंजिल तक पहंचाता रहा रोडवेज, अब किराए को लेकर आरटीओ से ठनी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एक साथ मिलकर डग्गामार बसों के खिलाफ चेकिंग करने वाले रोडवेज और परिवहन विभाग के अधिकारी अब यात्रियों के 25 लाख रुपये किराये को लेकर लखनऊ में आमने-सामने हो गए है।
दरअसल डग्गामार बसों के यात्रियों को रोडवेज ने दिल्ली, जयपुर और बिहार समेत कई राज्यों तक 32 बसों से पहुंचाया था। बदले में रोडवेज को किराया परिवहन विभाग को डग्गामार बसों के मालिकों से वसूलकर देना था।
डग्गामार बस के मालिक जब गाड़ी छुड़ाने पहुंचे तो परिवहन विभाग ने सिर्फ अपना जुर्माना वसूलकर बसों को रिलीज आर्डर जारी कर दिया। ऐसे में रोडवेज बसों का किराया लिया नहीं गया। सवाल उठता है कि अब किराया कौन देगा? इस सवाल पर रोडवेज और परिवहन विभाग के बीच खींचतान शुरू हो गई है। जिससे रोडवेज ने साथ में मिलकर चेकिंग करने से इंकार भी कर दिया है।
चारबाग डिपो के एआरएम अमरनाथ सहाय ने बताया कि बस नंबर एचआर-एबी-3099 पर 35 हजार रुपये किराया और दो लाख दो हजार रुपये अन्य बसों पर बाकी है। इसी तरह से 32 बसों पर 25 लाख किराया बाकी है।