पोस्टर प्रतियोगिता में गाजीपुर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने उकेरी 'मन की बात'
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। जहां छात्राओं ने अपने महाविद्यालय और शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। उन्हें उपहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मनोविज्ञान परिषद की ओर से आयोजित चार्ट-पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। चार्ट-पोस्टर प्रतियोगिता में श्वेता मोदनवाल, अंजली सिंह व सुमैया खातून क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में श्वेता मोदनवाल, अंजली सिंह व नीतू मोदनवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।
निबंध प्रतियोगिता में अंजली सिंह, खुशबू यादव व सुमैया खातून ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। विगत सत्र की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अंजली सिंह को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड, सादिया मनाज़िर को जीनीयस स्टूडेंट अवार्ड और काजल वर्मा को बेस्ट लीडर अवार्ड जूनियर छात्राओं की ओर से दिया गया। मनोविज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. शिवकुमार] डॉ शिखा सिंह, डॉ सारिका सिंह, डॉ सुमन यादव, विजयलक्ष्मी आदि शामिल रहे।