Today Breaking News

लोकार्पण से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में पड़ गयी दरार, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/आजमगढ़. एक ओर जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण की तैयारी चल रही है वहीं बेतहाशा बारिश ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के गुणवत्ता की पोल खोल दी।  भारी बरसात के कारण आजमगढ़ जिले में हाईवे में कई जगह दरारें पड़ गईं हैं। इसकी जानकारी होते ही कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। अधिकारी और कर्मचारी उसकी मरम्मत करने में जुट गए हैं।

योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लोकार्पण की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अभी अधिकारी और कर्मचारी इसका लोकार्पण कराने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच गुरुवार की रात हुई मुसलाधार बारिश ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के गुणवत्ता की पोल खोल दी। भारी बरसात के चलते उकरौड़ा गांव के सरैया पुरवा के पास हाईवे में जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं।

शुक्रवार को इस नवनिर्मित हाईवे मार्ग पर बनी दरारों को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जमा रही। इसकी जानकारी होने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा एक्सप्रेस-वे में आई दरारों की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया। हालांकि अभी कोई अधिकारी इस संबंध में बोलने को तैयार नहीं है।

गौरतलब है कि लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे करीब-करीब बनकर तैयार हो गया है। इस बहुप्रतीक्षित एवं महत्वाकांक्षी परियोजना का लोकार्पण जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। गौरतलब है कि पूर्वांचल में विकास को रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक सिक्स लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू करवाया था।

इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई 340.824 किमी है और इसे भविष्य में आठ लेन का किया जा सकता है। इस परियोजना से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, .अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर लाभान्वित होंगे। 

'