Today Breaking News

दैनिक रेल यात्रियों को लगा बड़ा झटका! रेलवे ने बदले MST के नियम, यात्रा करने से पहले जानिए नए रूल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. शहर के एक ही जगह पर दो स्टेशन हैं। दोनों के प्लेटफार्म को जोड़ने वाले रास्ते की लंबाई मात्र 80 मीटर है। यात्रा करने वाले स्टेशनों की दूरी भी एक ही है। ट्रेनों का किराया भी एक समान है, लेकिन दैनिक यात्रियों के लिए इन दोनों स्टेशनों के लिए लागू रेलवे के नए नियम ने दुविधा बढ़ा दी है। रेलवे ने पिछले साल मार्च से लागू हुए संपूर्ण लॉक डाउन में निरस्त ट्रेनों की मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) की शेष यात्रा की वैद्यता तो बढ़ा दी है, लेकिन दैनिक यात्री वैद्यता बढ़वाकर भी बाराबंकी से लखनऊ टिकट खरीदकर यात्रा कर रहे हैं।

दरअसल रेलवे ने अब एमएसटी धारक दैनिक यात्रियों के लिए नया नियम लागू किया है। पहले एमएसटी पैसेंजर और एक्सप्रेस श्रेणी के लिए बनती थी। एमएसटी लेकर दैनिक यात्री किसी भी ट्रेन से अपनी यात्रा करते थे। हालांकि पुष्पक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में दैनिक यात्री स्लीपर और एसी बोगियों में सीटें भी काबिज कर लेते थे। 

अब रेलवे ने नए नियम के तहत दैनिक यात्रियों को केवल उसी ट्रेन में यात्रा की अनुमति दी है। जिस ट्रेन के लिए उनकी एमएसटी बनेगी। मतलब दैनिक यात्री अब अपनी मर्जी से किसी भी ट्रेन में सफर नहीं कर सकेंगे। वहीं रेलवे ने पिछले साल मार्च में लॉक डाउन के कारण निरस्त हुई ट्रेनों के दैनिक यात्रियों की शेष यात्रा की एमएसटी की वैद्यता को बढ़ाने की नई व्यवस्था की है। 

लखनऊ फैजाबाद पैसेंजर और लखनऊ कानपुर मेमू में दैनिक यात्रियों की यात्रा हो सकेगी। ऐसे में बाराबंकी से लखनऊ के बीच सफर करने वाले करीब तीन हजार दैनिक यात्रियों ने अपनी एमएसटी की वैद्यता को बढ़वा लिया है, लेकिन दुविधा यह है कि उन्होंने अपनी पिछली एमएसटी लखनऊ जंक्शन से बाराबंकी के लिए बनायी थी।

इस रूट पर एक्सप्रेस, पैसेंजर और मेमू ट्रेन की सुविधा अधिक थी। अब लखनऊ जंक्शन से बाराबंकी के लिए कोई ट्रेन ही नहीं है जिसकी एमएसटी बनवायी जा सके। ऐसे में केवल दैनिक यात्रियों को फैजाबाद लखनऊ पैसेंजर में ही यात्रा की सुविधा मिल रही है। इसके लिए उनको बाराबंकी से लखनऊ की एमएसटी 185 रुपये देकर बनवानी पड़ रही है।ये भी पढ़े: एडेड स्कूलों में होने जा रही 1453 पदों पर प्रधानाचार्य भर्ती, यहाँ जानें- पूरी डिटेल

'