Today Breaking News

ट्रेनों व इलेक्ट्रिक वायर पर पत्थर फेंकने, चैनपुलिंग और रेल पटरियों पर शौच किया तो होगी करवाई - RPF उप निरीक्षक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दानापुर मंडल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर ट्रेनों में चैनपुलिंग की रोक थाम के लिए आरपीएफ के उप निरीक्षक राजीव कुमार के साथ जवान कवीन्द्र सिंह व मोबारक अली ने कुछमन स्टेशन के पास महेवा गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए ट्रेनों व इलेक्ट्रिक वायर पर पत्थर फेंकने वालों को चेतावनी देते हुए रेल पटरियों पर शौच नहीं करने के लिए मना किया। 

बताया कि ऐसा करने वालों के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत करवाई की जायेगी। इस परिपेक्ष में दानापुर मंडल के जन सम्पर्क विभाग की ओर से बताया गया कि मंडल के विभिन्न स्टेशनों के मध्य रेल सुरक्षा बल द्वारा ट्रेनों में चेन पुलिंग की रोक थाम के विरूद्ध अभियान चलाया गया। 

बताया गया कि 18 से 24 सितम्बर तक चले इस अभियान में 100 चैनपुलिंग केस के विरूद्ध, 61 केस में एफआईआर दर्ज कर 63 दोषियों को गिरफ्तार किया गया।


'