Today Breaking News

रेलवे के सहायक चालकों ने गार्ड की ड्यूटी करने से किया इन्कार, रेल प्रशासन परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. सहायक चालकों ने गार्ड की ड्यूटी करने से इन्कार कर दिया है। नियम के आड़े आने से रेलवे अधिकारी इन्कार करने वाले सहायक चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं कर पा रहे हैं। अधिकारी सहायक चालकों पर गार्ड की ड्यूटी करने के लिए दबाव बना रहे हैं। पिछले दिनों उत्तर रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक ने उत्तर रेलवे के 303 सहायक चालकों से गार्ड की ड्यूटी करने का आदेश जारी किया था, जिसमें मुरादाबाद रेल मंडल से 50 से अधिक सहायक चालक शामिल हैं।

ट्रेड यूनियन व एसोसिएशन ने इस आदेश का विरोध करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है।मुख्यालय के आदेश के बाद रेलवे अधिकारियों ने मुरादाबाद, बरेली, रोजा, हरिद्वार, लक्सर, हापुड़ में तैनात सहायक चालकों से गार्ड की ड्यूटी करने की लिखित सहमति मांगना शुरू कर दिया। सहायक चालक ने गार्ड की ड्यूटी करने के इन्कार कर दिया और कहा कि उन्हें गार्ड का प्रशिक्षण नहीं दिया गया है।

मालगाड़ी की दुर्घटना होने या दो भागों में बंट जाने की स्थिति में भरे जाने वाले फार्म पर हस्ताक्षर के लिए सहायक चालक अधिकृत नहीं हैं।नियम के आड़े आने से इन्कार करने वाले सहायक चालक के खिलाफ कार्रवाई तो नहीं कर पा रहा हैं, लेकिन नए सहायक चालकों पर दबाव बनाकर ड्यूटी कराने के लिए राजी कराने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर नियम के विरोध में आदेश जारी करने पर ट्रेड यूनियन के केंद्रीय नेता महाप्रबंधक व प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक से मिलकर विरोध जताया है।

इसके बाद रेलवे अधिकारी कुछ नरम हुए हैं और कहा कि जो सहायक चालक गार्ड की ड्यूटी नहीं करना चाहते हैं, उनसे ड्यूटी नहीं कराया जाएगी। नरमू के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त आदेश वापस शीघ्र नहीं लिया गया तो बुधवार को मंडल भर में नरमू प्रर्दशन करेगी। किसी सहायक चालक पर दबाव बनाकर ड्यूटी करने का प्रयास किया जाता है तो नरमू उसका विरोध करेगी। ये भी पढ़े: अब रेलवे ट्रैक पर शौच किया या ट्रेन और इलेक्ट्रिक वायर पर पत्थर फेंका तो कार्रवाई तय

'