Today Breaking News

Ghazipur: पुरानी पेंशन बहाली समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर विधायक अलका राय और संगीता बलवंत को सौंपा पत्रक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा एक प्रतिनिधिमंडल राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने गाजीपुर सदर विधायक डा. संगीता बलवंत और मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय से मिला। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान मुख्यमंत्री को सम्बोधित 12 सूत्री मांगों का पत्रक उन्हों सौंपा। विधायक द्वय ने मांगपत्र को सीएम को प्रेषित करने का भरोसा दिलाया।

मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मोर्चा व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद विगत वर्षों से 12 सूत्री मांगों को लेकर के अनेको बार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते हुए चला आ रहा है, लेकिन सरकार द्वारा आंदोलननों की अनदेखी की जा रही है। 

गाजीपुर सदर विधायक डा. संगीता बलवंत 

कहा कि सर्व प्रथम मांग पुरानी पेंशन बहाली किया जाए, सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के उपरांत व्याप्त वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए वेतन समिति की रिपोर्ट प्रकाशित कर राज्य कर्मी, स्थानीय निकाय कर्मी, परिवहन निगम, शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि के कर्मचारियों पर सामान्य रूप से लागू किया जाए। 

सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को गंभीर रूप से रोग इलाज के लिए कैशलेस इलाज की व्यवस्था की जाए, आउटसोर्सिंग/संविदा आदि पर कार्यरत कर्मियों की सेवा संबंधी सुरक्षा तथा ईपीएफ/बीमा आदि की व्यवस्था की करने की साथ अन्य मांगों को पूरा किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में बालेंद्र त्रिपाठी, विपिन सिंह, अभय सिंह, जितेंद्र सिंह, राम नगीना यादव आदि शामिल थे.

'