एक अक्टूबर से ठप रहेगी विद्युत आपूर्ति, जाने पूरा मामला - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर विद्युत मजदूर पंचायत का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम मनीष कुमार से मिला।
जिसमें जिला अध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि बीते 11 सितंबर 2021 को विद्युत उपकेंद्र पृथ्वीपुर पर कुछ हमलावरों द्वारा वहां पर ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों को मारा पीटा गया साथ ही साथ सरकारी संपत्ति को भी क्षति पहुंचाई गई, जिसका एफ आई आर संबंधित थाने में दर्ज कराया गया लेकिन थाने के लचर प्रशासनिक व्यवस्था के कारण अपराधी आज भी बेखौफ घूम कर दहशत का माहौल बनाए हुए हैं।
जिससे उपकेंद्र पर कार्यरत कर्मचारी काफी डरे हुए हैं और अपने कार्य को पूर्ण मनोयोग के साथ नहीं कर पा रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अधिशासी अभियंता के अनुरोध पर संगठन 30 सितंबर तक हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अपना प्रस्तावित धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया था
लेकिन अगर 30 सितंबर तक गिरफ्तारी नहीं होती है तो 1 अक्टूबर 2021 से पृथ्वीपुर विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति ठप कर संगठन कर्मचारियों के साथ अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। अगर जरूरत पड़ी तो विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत आने वाले समस्त उप केंद्रों की विद्युत आपूर्ति को बाधित की जाएगी। जिला मंत्री विजय शंकर राय ने कहा कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो जाएगी तब तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।