Today Breaking News

PM Kisan Samman Nidhi 2021 Latest News: पीएम किसानों के खातों में 4000 रुपये आयेगी अगली किस्त, मोदी सरकार दोगुनी कर सकती है रकम!

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. PM Kisan Samman Nidhi 2021 Latest News: मोदी सरकार नए साल से पहले देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को बहुत बड़ी सौगात दे सकती है। सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजाना की राशि दोगुनी करने पर विचार कर रही है।  मीडिया रिपोर्ट्स को मानें तो केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6000 की जगह 12000 रुपये तीन समान किस्तों में मिलेंगे।  संभव है यह इजाफा अगली किस्त यानी दिसंबर-मार्च में किसानों के खाते में 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये आएं। हालांकि केंद्र सरकार ने मंत्री के इस दावे की पुष्टी नहीं की है। वहीं, आम किसानों को भी ये उम्मीद है कि 2024 से पहले सरकार पीएम किसान की राशि में इजाफा कर सकती है।

इस बात की चर्चा पिछले डेढ़ महीने से किसानों के बीच हो रही है। इस चर्चा को बल तब मिला जब बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने  हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स में मंत्री के बयान को लेकर खबरें चलीं कि पीएम किसान सम्मान निधि की रकम दोगुनी होने वाली है। सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अबतक केंद्र सरकार 2000-2000 रुपये की 9 किस्तें जारी कर चुकी है। पहली किस्त के रूप में जहां 3,16,06,630 किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम पहुंची तो 9वीं किस्त में अब तक  10,30,64,145 किसानों को पैसा भेजा चुका है। अभी 30 नवंबर तक बाकी बचे किसानों के खाते में 9वीं किस्त के पैसे भेजे जाएंगे। इसके बाद 1 दिसंबर 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच पीएम किसान की 10वीं किस्त आने लगेगी।

अभी कर लें रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास  खेती की जमीन के कागज होने चाहिए। इसके अलावा आधार कार्ड, अपडेटेड बैंक अकाउंट, ऐड्रेस प्रूफ, खेत संबंधी जानकारी और पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए।  पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें...

पहला स्टेप: अब पीएम किसान की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। यहां फार्मर कार्नर पर न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुल जाएगा।

दूसरा स्टेप: नये पेज पर अपना आधार नंबर लिखे जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

तीसरा स्टेप:  रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आप राज्य, जिला, ब्लॉक या गांव की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा किसानों को अपना नाम, जेंडर, कैटिगरी, आधार कार्ड की जानकारी, बैंक अकाउंट नंबर जिस पर पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, उसका IFSC कोड, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी देनी होगी। आपको अपने खेत की जानकारी देनी होगी। इसमें सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर, कितनी जमीन है, ये सारी जानकारी देनी होगी।

ये सभी जानकारी भरने के बाद सेव करना होगा। सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म को सबमिट करना होगा। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आए तो पीएम किसान के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं। पीएम किसान का हेल्पलाइन नंबर – 011-24300606 है।

पीरियडवाइज देखें अबतक कितने किसान हुए लाभान्वित

पीरियडलाभार्थी किसान
अगस्त-नवंबर 2021-2210,30,64,145
अप्रैल-जुलाई 2021-2211,09,23,263
दिसंबर-मार्च 2020-2110,23,32,317
अगस्त-नवंबर 2020-2110,22,80,154
अप्रैल-जुलाई 2020-2110,49,27,284
दिसंबर-मार्च 2019-208,95,54,570
अगस्त-नवंबर 2019-208,76,18,166
अप्रैल-जुलाई 2019-206,63,17,649
दिसंबर-मार्च 2018-193,16,06,630

स्रोत: (pmkisan.gov.in/)

'