Today Breaking News

रेलवे में एटीएम कार्ड व पेटीएम एप से भी हो जाएगा किराए और जुर्माने का भुगतान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब रास्ते में किराए और जुर्माने के भुगतान को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। न ही फुटकर को लेकर कोई किच-किच होगी। यात्री एटीएम कार्ड ही नहीं पेटीएम, योनो, गूगल पे और भीम एप से भी किराए और जुर्माने का भुगतान कर सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ और वाराणसी मंडल (गोरखपुर पूर्व) का टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) प्वाइंट आफ सेल्स (पीओएस) मशीन लेकर चलने लगा है।

लखनऊ मंडल में 150 और वाराणसी में दी गई 59 पीओएस, आसान हुई राह

बुधवार को गोरखपुर पूर्व के मुख्य टिकट निरीक्षक सीएम आर्या ने टिकट चेकिंग स्टाफ में पीओएस का वितरण शुरू कर दिया। कुल 59 पीओएस का वितरण होना है। उप मुख्य टिकट निरीक्षक अरविंद सिंह को पहली पीओएस दी गई। लखनऊ मंडल में लगभग 150 पीओएस का वितरण पूरा हो गया है। जानकारों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) के सहयोग से टिकट चेकिंग स्टाफ को पीओएस देने की योजना तैयार की है। एसबीआइ की निगरानी में ही पीओएस संचालित होंगी। रेल यात्रियों को राहत तो मिलेगी ही रेलवे प्रशासन की कार्य प्रणाली भी आसान होगी।

पीओएस लेकर चलने लगा लखनऊ व वाराणसी मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ

पीओएस के माध्यम से जो भी भुगतान होगा, सीधे एसबीआइ के रेलवे खाता में पहुंच जाएगा। टीटीई को रास्ते में पैसा सहेजने और उसे काउंटर पर जमा करने से छुटकारा मिलेगा। हालांकि, जिन यात्रियों के पास एटीएम कार्ड या पेटीएम एप की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी उनका भुगतान एक्सेस फेयर टिकट (ईएफटी) से हो जाएग। लेकिन आने वाले दिनों में ईएफटी की व्यवस्था भी समाप्त हो जाएगी।

हैंड हेल्ड टर्मिनल भी देने की चल रही तैयारी

टिकट चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) देने की योजना भी चल रही है। ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) पर आधारित टर्मिनल सीधे सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) से जुड़ा रहेगा। एचएचटी में ट्रेन का चार्ट लोड रहेगा। टीटीई टिकटों की बुकिंग के साथ बर्थ आवंटन भी कर सकेंगे। जुर्माना काटने की भी आनलाइन व्यवस्था रहेगी। टीटीई बिना छूए टिकट की जांच कर लेंगे। एचएचटी के अलावा टिकट जांच के लिए अलग से मोबाइल एप भी तैयार किया जा रहा है। जो टिकट पर अंकित बार कोड के जरिए टिकट की जांच कर लेंगे। इससे टिकटों के फर्जीवाड़ा पर भी अंकुश लगेगा।

सुरक्षा को लेकर परेशान हैं टीटीई

पीओएस की सुरक्षा और चार्जिंग को लेकर टीटीई की परेशानी बढ़ गई है। इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गनाइजेशन के संरक्षक टीएन पांडेय के अनुसार पीओएस को रखने के लिए बैग नहीं मिला है। रनिंग रूम में भी लाकर और चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से बैग, लाकर और चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

 
 '