Today Breaking News

ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में चस्पा होने लगे पंचायत सहायकों के नियुक्ति पत्र, कल तक पूरी करनी है भर्ती प्रक्रिया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंचायत भवनों पर सहायकों के नियुक्तिपत्र चस्पा किए जा रहे हैं। यह सिलसिला 10 सितंबर तक जारी रहेगा। पहली बार सभी गांवों को पंचायत सहायक मिलने जा रहे हैं। चयनित पंचायत सहायकों के नाम घोषित हो रहे। वे ही ग्राम सचिवालय से गांवों में विकास के सहभागी बनेंगे।

पंचायत सहायकों की भर्ती में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था का ही आरक्षण लागू किया गया था। यानी जिस गांव में जिस जाति का प्रधान है, वहां उसी जाति का पंचायत सहायक चयनित किया गया है। नियमानुसार भर्ती में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण दिया गया है। गांवों के अनारक्षित पदों पर भी मेरिट में आने वाली महिलाओं का चयन हुआ है। इससे ग्राम सचिवालयों में महिलाओं का दबदबा दिखेगा। ये भी पढ़े: जल्द बढ़ेगी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी - सीएम योगी

चयन के बाद इन पंचायत सहायकों को दो महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में पंचायत सहायकों को ग्राम पंचायत के क्रियाकलाप, उनके अधिकार व जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। पंचायत सहायक के पदों में नियुक्त किये जाने वाले उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर चालन का ज्ञान होना आवश्यक है। ऐसे में इन्हें इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

पंचायतीराज विभाग ने निदेशालय की वेबसाइट पर चयनित पंचायत सहायकों का नाम, पता, संबंधित ग्राम पंचायत, ई-मेल आइडी, मोबाइल व फोन नंबर आदि का ब्योरा दिए जाने का निर्देश दिया है। जिला मुख्यालयों को विकासखंडों से यह ब्योरा लेकर भेजना था, लेकिन जिलों से मुख्यालय की वेबसाइट पर नाम अब तक अपलोड नहीं हो सके हैं। निर्देश दिए गए हैं कि हर पंचायत भवन पर चयनित पंचायत सहायक का चयन पत्र भी चस्पा किया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम- अब महाविद्यालयों के स्नातक शिक्षक करा सकेंगे PhD

'