दर्जन भर से अधिक ट्रेनें हुईं निरस्त, इन तिथियों को कई रूटों पर प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/मुरादाबाद. मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेल खंड पर स्थित रामपुर जंक्शन पर प्री-नान इंटरलाकिंग एवं नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। साथ ही कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पकंज कुमार सिंह ने दी। एक दिन पूर्व भी करीब एक दर्जन ट्रेनें निरस्त की गई थीं।
यह ट्रेनें हुईं निरस्त
काठगोदाम से 22 एवं 24 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
देहरादून से 22 एवं 24 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
रामनगर से 22 से 24 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
काठगोदाम से 22 से 24 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 05036 काठगोदाम-दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
मुरादाबाद से 22 से 24 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 05355 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
दिल्ली से 22 से 24 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 05035 दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
काठगोदाम से 20 से 23 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 05014 काठगोदाम-जैसलमेर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
रामनगर से 20 से 23 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 05314 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
बनारस से 21 से 23 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 05127 बनारस-नई दिल्ली विशेश गाड़ी निरस्त रहेगी।
नई दिल्ली से 22 से 24 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 05128 नई दिल्ली-बनारस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों का बदला मार्ग
काठगोदाम से 22 एवं 23 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 02039 काठगोदाम-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लालकुआं-काशीपुर-कटघर के रास्ते चलाई जाएगी।
नई दिल्ली से 23 एवं 24 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 02040 नई दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कटघर-काशीपुर-लालकुआं के रास्ते चलाई जाएगी।
काठगोदाम से 22 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 04125 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लालकुआं-काशीपुर-कटघर के रास्ते चलाई जाएगी।
देहरादून से 23 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 04126 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कटघर-काशीपुर-लालकुआं के रास्ते चलाई जाएगी।
हावड़ा से 19 से 22 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बरेली-बरेली सिटी-लालकुआं के रास्ते चलाई जाएगी।
काठगोदाम से 20 से 23 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लालकुआं-बरेली सिटी-बरेली के रास्ते चलाई जाएगी।
डिब्रूगढ़ से 22 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-बरेली कैंट-चन्दौसी-मुरादाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 22 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुजा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
गाड़ियों की री-शेड्यूलिंग
22 एवं 24 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 60 मिनट विलंब से चलाई जाएगी।
21 एवं 23 सितंबर को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी लालगढ़ से 240 मिनट विलंब से चलाई जाएगी।
22 सितंबर को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी अमृतसर से 100 मिनट विलम्ब से चलाई जाएगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
20 से 24 सितंबर तक 05363/05364 काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम विशेष गाड़ी लालकुआं में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह लालकुआं से चलाई जाएगी। यह गाड़ी 20 से 24 सितंबर तक लालकुआं-काठगोदाम के मध्य निरस्त रहेगी।