इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग से बिगड़ा ट्रेनों का संचालन, 16 ट्रेनें रद्द, गाजीपुर सिटी-आनंद विहार समेत 21 का रूट बदला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. रामपुर में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग के चलते मुरादाबाद रूट पर रेल संचालन पांच दिनों तक बिगड़ा रहेगा। सोमवार 22 से 24 सितंबर तक मेन ब्लॉक के चलते काठगोदाम- देहरादून जाने वाली नैनी, काठगोदाम-दिल्ली संपर्कक्रांति के अलावा काशी, रानीखेत, नौचंदी समेत कुल सोलह ट्रेनें रद रहेगी।
दो से चार दिनों तक मेल-एक्सप्रेस और 20 से 24 सितंबर तक पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह से रद रहेगी। रामपुर में ईआई का असर पूर्वोत्तर रेलवे के रामनगर, काशीपुर और काठगोदाम से मुरादाबाद तक आने जाने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। ब्लाक के चलते रेल संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
इसके अलावा काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी, बाघ, कुंभ, अवध आसाम, दानापुर-आनंद विहार, सुहेलदेव, महामना समेत 18 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। जबकि डिब्रगढ़ राजधानी को एक घंटा, अवध आसाम को लालगढ़ से 4 घंटे व अमृतसर-सहरसा को पौने दो घंटे की देरी से अमृतसर से देरी से चलाया जाएगा। हालांकि रेलवे ने रामपुर में काम के चलते सोनकपुर आरओबी और मुरादाबाद में प्लेटफार्म दो पर वाशेबल एप्रिन की मरम्मत भी करेगा।
ट्रेन नं. कहां से कहां रद की अवधि-दिन
02091-92 काठगोदाम-देहरादून 22 व 24 सितंबर-दो
05035-36 काठगोदाम-दिल्ली 22 से 24 सितंबर- तीन
05355-56 काठगोदाम-दिल्ली 22 से 24 सितंबर- तीन (पैसेंजर)
05014 काठगोदाम-जैसलमेर 20 से 23 सितंबर- चार
05013 जैसलमेर- काठगोदाम 22 से 25 सितंबर- चार
05314 काठगोदाम-जैसलमेर 20 से 23 सितंबर- चार (पैसेंजर)
05313 जैसलमेर- काठगोदाम 22 से 25 सितंबर- चार (पैसेंजर)
04511 प्रयागराज-सहारनपुर 22 से 24 सितंबर-तीन
04512 सहारनपुर- प्रयागराज 21 से 23 सितंबर-तीन
05127 वाराणसी-नई दिल्ली 21 से 23 सितंबर- तीन
05128 नई दिल्ली-वाराणसी 22 से 24 सितंबर- तीन
बदला रुट लालकुंआ-काशीपुर-कटघर
ट्रेन नंबर अवधि
काठगोदाम-नई दिल्ली 02039-40 22 से 24 सितंबर
काठगोदाम-देहरादून 04125-26 22 व 24 सितंबर
बरेली-चन्हेटी-लालकुंआ
हावड़ा-काठगोदाम 03019-20 19 से 22 व 20 से 23 सितंबर
शाहजहांपुर-चंदौसी-मुरादाबाद
अवध आसाम 05909 22 सितंबर
कुंभ एक्सप्रेस 02369 23 सितंबर
लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद
दानापुर-आनंद विहार 03258-58 22-23 सितंबर
गाजीपुर सिटी-आनंद विहार 02219-20 22 व 23 सितंबर
वाराणसी-नई दिल्ली 02217-18 23 व 22 सितंबर
ग्वालियर-बलरामपुर 04200-4199 23 व 22 सितंबर
सहारनपुर-मेरठ होकर
श्रीमाता वैष्णोदेवी-कामाख्या 05656 22 सितंबर
येागनगरी-प्रयागराज 04230 22 सितंबर