अब एमएसटी में लिखे ट्रेन नंबर पर ही कर सकेंगे यात्रा - Indian Railway MST News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. दैनिक यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने लॉकडाउन से बंद चल रही एमएसटी सेवा को पुन: शुरू कर दिया है। अब दैनिक यात्री औपचारिकताएं पूरी कर एमसटी बनवा सकते हैं। यहां खास यह है कि यात्री अब एमएसटी में दर्ज ट्रेन नंबर पर ही यात्रा कर सकेंगे। यानी अब उन्हें किसी अन्य ट्रेन में चढ़ने पर जुर्माना भुगतना होगा। मैलानी-गोरखपुर गोमती एक्सप्रेस विशेष गाड़ी में एमएसटी धारक यात्रा नहीं कर सकेंगे।
कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान देश भर में ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। लॉकडाउन खत्म होने के बाद रेलवे ने धीरे-धीरे स्पेशल और अनारक्षित विशेष ट्रेनों का संचालन तो शुरू कर दिया था, लेकिन एमएसटी सेवा बहाल नहीं की थी, जिससे दैनिक यात्रियों को परेशानियों के साथ ही आने-जाने में अधिक पैसा खर्च करना पड़ता था और रोज ही टिकट खरीदने का झंझट अलग होता था। अब इससे उन्हें निजात मिल जाएगी।
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक जेके रावत ने बताया कि मंडल मुख्यालय से एमएसटी बनाने का आदेश उन्हें मिल गया है। बताया कि एमएसटी बनवाने के इच्छुक लोग निर्धारित फार्म दो सेट में, आधार कार्ड और फोटो बुकिंग कार्यालय में जमा कर एमएसटी बनवा सकेंगे।
बताया कि खास बात यह है कि एमएसटी में अब ट्रेन नंबर भी पड़ेगा और यात्री केवल उन्हीं ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे। यानी पहले की तरह नहीं कि जिस ट्रेन में चाहा, उसी में यात्रा कर ली। इसके अलावा मैलानी-गोरखपुर गोमती एक्सप्रेस विशेष गाड़ी में एमएसटी धारक यात्रा नहीं कर सकेंगे। इस प्रकार मैलानी से लखनऊ के बीच चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों और मैलानी-बहराइच के बीच चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में एसएसटी धारक यात्रा कर सकेंगे।