Today Breaking News

NHM UP ANM Midwife Bharti 2021: उत्तर प्रदेश में मिडवाइफ के 5000 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. NHM UP ANM Bharti 2021: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम, यूपी) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तर प्रदेश सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS NHM UP) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एएनएम के 5000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए आमंत्रित किया है।

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 30 सितंबर 2021 को समाप्त होने जा रही है। उम्मीदवार आज रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। बता दें कि यूपी एनएचएम एएनएम भर्ती 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2021 को आरंभ हुई थी।

कहां और कैसे करें आवेदन?

UP Midwife Bharti 2021 : उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कुल 5000 एएनएम पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। यूपी एनएचएम एएनएम भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्टेट हेल्थ सोसाइटी के यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट, upnrhm.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर दिये अपडेट्स सेक्शन में जाना होगा। एएनएम पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिंक के साथ-साथ भर्ती अधिसूचना डाउनलोड करने का लिंक भी अपडेट सेक्शन में दिया गया है। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे अप्लीकेशन पेज पर पहुंच सकते हैं।

आवेदन से पहले जानें योग्यता

उत्तर प्रदेश एनएनएम भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने भारत सरकार या किसी राज्य सरकार के नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से ऑग्जिलरी नर्सिंग एण्ड मिडवाइफ में दो-वर्षीय प्रमाणित डिप्लोमा प्राप्त किया हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु विज्ञापन प्रक्राशन की तिथि को 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

इस लिंक से डाउनलोड करें यूपी एनएचएम एएनएम भर्ती 2021 अधिसूचना

इस लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन

आवेदन से सम्बन्धित विवरण यहां देखें

'