मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 11 अक्तूबर को 155 जोड़े थामेंगे एक दूजे का हाथ - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 11 अक्तूबर को समाज कल्याण विभाग की ओर 155 जोड़े एक दूजे के हाथ थामेंगे। इस आयोजन की तैयारी विभाग की ओर से शुरू हो गई है। 125 जोड़ा शादी कराने के लिए विभाग के पास बजट मौजूद है, जबकि 20 जोड़े शादी कराने के बजट के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
शासन द्वारा बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी ब्लॉकों और नगर पंचायतों से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 155 आवेदन आए है। सामूहिक विवाह से माता पिता को बेटी की शादी की चिंता कम हो गई है।
मुख्यमंत्री सामूहिक शादी विवाह आयोजन में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों से संबंधित जोड़ों को उनके रीति रिवाज के अनुसार विवाह कराया जाएगा।
विभाग की ओर से लंका मैदान में शादी कराने की तैयारी है। इसमें पंड़ाल लगेगें। समाज कल्याण अधिकारी राम बिलास यादव ने बताया कि सामूहिक शादी आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शादी के आयोजन में डीएम एमपी सिंह, सहित सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी विवाह समारोह में मौजूद रहेंगे। कोरोना प्रोटोकाल के तहत शादी का आयोजन करायी जाएगी।