Today Breaking News

8 अपलक नजरों की निगरानी में रहता है मुख्तार अंसारी, DM और SP ने लिया जेल का जायजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बांदा. बांदा में जिला कारागार में चार सीसी कैमरे बंद मिले। डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन ने शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ जेल का मुआयना किया। मुख्तार अंसारी की तन्हाई वाली बैरक 15 एवं 16 को खंगाला। कोई अवैध सामान नहीं मिला।

जेलर प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने डीएम को बताया कि जेल में कुल 36 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। डीएम ने खुद देखा तो चार कैमरे बंद मिले। इन्हें खराब बताया गया। मुख्तार अंसारी की बैरक में लगे सभी आठ सीसीटीवी कैमरे चलते पाए गए।

डीएम व एसपी ने जेल के अस्पताल का भी जायजा लिया। साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल भी देखा। डीएम ने बंद कैमरे शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलक्टर सौरभ यादव, नगर क्षेत्राधिकारी, जेल डॉक्टर जीसी मिश्रा, फार्मासिस्ट दिलीप कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

अधीक्षक के रवैए पर डीएम नाराज

डीएम के निरीक्षण में जेल अधीक्षक अरुण कुमार अनुपस्थित मिले। जेलर प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि वह जेल महानिरीक्षक की अनुमति लेकर सीजेएम कोर्ट उन्नाव गए हैं। जिलाधिकारी से अनुमति नहीं ली गई। अधीक्षक ने वहीं से दो दिन की छुट्टी लगा दी। डीएम ने इस पर कड़ा असंतोष जताया।

'