Today Breaking News

बलिया वाराणसी सिटी पैसेंजर समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनें न‍िरस्‍त, कई ट्रेनें बीच रास्‍ते से वापस होंगी- देखें लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. Indian Railways News: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित औंड़िहार-डोभी खंड के पैच डबलिंग के तहत नान इंटरलाकिंग के चलते विभिन्न तिथियों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार सिवान-गोरखपुर सहित 13 सवारी गाड़ियां निरस्त रहेंगी। कुछ मार्ग बदलकर चलेंगी तो कई रास्ते में रुककर या नियंत्रित होकर चलाई जाएंगी।

निरस्त होने वाली ट्रेनें

  • 05136 औड़िहार-छपरा पैसेंजर ट्रेन 26 सितंबर को।
  • 05153 सिवान- गोरखपुर पैसेंजर 27 सितंबर से 02 अक्टूबर तक।
  • 05145/05146 छपरा-सिवान-छपरा पैसेंजर 27 सितंबर को।
  • 05145 छपरा- सीवान पैसेंजर ट्रेन 28 सितंबर को।
  • 05145/05146 छपरा- सिवान- छपरा पैसेंजर 29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक।
  • 05147/05148 भटनी- वाराणसी सिटी- भटनी 30 सितंबर से 04 अक्टूबर तक।
  • 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया पैसेंजर 30 सितंबर से 05 अक्टूबर तक।
  • 05170 वाराणसी सिटी-बलिया पैसेंजर 06 अक्टूबर को।
  • 05169 बलिया- वाराणसी सिटी पैसेंजर 07 अक्टूबर को।
  • 05111/05112 छपरा- वाराणसी सिटी- छपरा इंटरसिटी 03 अक्टूबर को।
  • 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार पैसेंजर 22 सितंबर से 03 अक्टूबर तक।
  • 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार पैसेंजर 22 सितंबर से 03 अक्टूबर तक।
  • 05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा पैसेंजर 27 सितंबर से 03 अक्टूबर तक।

रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेनें

  • 02 अक्टूबर को रवाना होने वाली 05008 लखनऊ - वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ में ही रुक जाएगी।
  • 03 अक्टूबर को रवाना होने वाली 05007 वाराणसी सिटी- लखनऊ कृषक एक्सप्रेस मऊ से चलाई जाएगी।
  • 03 अक्टूबर को रवाना होने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस 60 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।

गोरखपुर के रास्ते पांच फेरा में चलेगी किसान एक्सप्रेस

किसानों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जोरहाट टाउन (असम) के बीच साधारण द्वितीय श्रेणी की रेक वाली किसान एक्सप्रेस पार्सल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। समय सारिणी पर आधारित यह ट्रेन कुल पांच फेरों में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। किसान अपने उत्पाद किराए में 50 फीसद की रियायत पर बुक कर सकते हैं। 00596 नंबर की ट्रेन फर्रुखाबाद से 20, 30 सितंबर व 10, 20 और 30 अक्टूबर को शाम 06.00 बजे रवाना होगी।

यह ट्रेन कानपुर, ऐशबाग के रास्ते दूसरे दिन सुबह 04.25 बजे गोरखपुर से छूटकर छपरा, बरौनी और कटिहार होते हुए तीसरे दिन 12.30 बजे जोरहाट टाउन पहुंचेगी। वापसी में 00597 नंबर की ट्रेन जोरहाट टाउन से 23 सितंबर, 03, 13, 23 अक्टूबर व दो नवंबर को सुबह 04.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन छपरा के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से अपराह्न 01.10 बजे छूटकर ऐशबाग होते हुए रात 12.30 बजे फर्रुखाबाद पहुंचेगी।

'