गाजीपुर जिले में स्थापित होंगे 132 नए एएनएम सेंटर - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की चिकित्सकीय सुविधाओं को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के मकसद से जल्द ही 132 नए एएनएम सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इन्हें आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए भटकना न पड़े। गांव में ही सभी सुविधाएं मिल जाएं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जल्द ही गांवों को चिह्नित करने की कवायद शुरू करेगा।
नगर और ग्रामीण क्षेत्रों को चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस करने के लिए शासन की ओर से लगातार कोशिशें की जा रहीं हैं। ब्लॉक स्तर पर स्थापित सीएचसी-पीएचसी में जहां व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है, वहीं न्यू पीएचसी में भी सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम चल रहा है।
अब पांच हजार की आबादी पर एक एएनएम सेंटर स्थापित करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जल्द ही उन गांवों को चिह्नित किया जाएगा, जिनकी आबादी पांच हजार के आसपास है, लेकिन वहां चिकित्सकीय सुविधाएं नहीं हैं।
इन गांवों में एएनएम सेंटर स्थापित कराने का कार्य किया जाएगा, जिससे वहां के लोगों को चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। खासकर एएनएम सेंटर न होने से गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के टीकाकरण को लेकर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इनके स्थापित होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को चिकित्सकीय सुविधा के नाम पर कुछ हद तक राहत मिल सकेगी।