गाजीपुर ताड़ीघाट मऊ रेल लाइन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल आरवीएनएल के सीएमडी (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक) प्रदीप गौर ताडीघाट म ऊ रेल खंड पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद घाट स्टेशन स्थित आरवीएनएल गेस्ट हाउस पहुंचे । वहां मातहतों के साथ बैठक किये।
सीपीएम विकास चंद्रा ,परियोजना निदेशक सत्यम कुमार भी हमीद सेतु के पास पहुंचे
जहां बन रहे रेल कम रोड ब्रिज का उन्होंने निरीक्षण किया ।इसके बादउपरान्त उनका सुखदेवपुर में गार्डर लांचिग के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया ,तदुपरांत रेल कम रोड ब्रिज के नीचे पहुंचे जहां पहले से लगाए गये परियोजना के मैप के जरिए उन्हें निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई । इसके बाद घाट स्थित आरवीएनएल के गेस्ट हाउस पहुंचा जहां उन्होंने समीक्षा बैठक से पहले कार्यदायी संस्था एस पी सिंग्ला कंशट्रकशन ,जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड एवं पी एन डार इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों से बारी बारी निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
इसके उपरान्त उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रजेटेशन दिया गया । इस दौरान उन्होंने उपस्थित मातहतों को सख्त हिदायत दिया कि परियोजना के सिलसिले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस परियोजना को सर्वोपरि रखते हुए इसका निर्माण जल्द पूरा हो ताकि आगे कि प्रक्रिया बढाया जा सके।
इस अवसर पर आर वी एन एल के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ( प्रमुख कार्यकारी निदेशक) कमल नयन , सीपीएम विकास चंद्रा ,परियोजना निदेशक सत्यम कुमार ,एस पी सिंग्ला कंशट्रकशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अमनदीप गोयल, एस पी सिंग्ला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन गर्ग एवं प्रवीन राठौर ,पी एन डार के जी एम अफरोज कापरा ,जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार ,जीएम गौतम सरकार ,आर वी एन एल के असिस्टेंट मैनेजर रितेश कुमार ,अजय राय ,डीपीएम सुनिल सिंह ,जीपीटी के डायरेक्टर वैभव तात्या आदि मौजूद रहे ।
इस संम्बंध में सीएमडी प्रदीप गौर ने बताया कि निरीक्षण में सब कुछ ठीक ठाक रहा ,बताया कि परियोजना का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है ,उन्होंने उम्मीद जताया परियोजना अपने निर्धारित समय में पूरा हो जायेगा ।बताया कि यह बडी परियोजना है जो बेहतर क्वालिटी एवं टेक्नोलॉजी पर निर्धारित है