Today Breaking News

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा अब राम भरोसे, कई दिनों से खराब है लगेज स्कैनर मशीन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. देश में अति संवेदनशील स्थलों की सूची में शामिल कैंट स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था इन दिनों राम भरोसे ही बनी हुई है। यहां तीन दिनों से खराब पड़े लगेज स्कैनर मशीन की कोई सुधि नहीं ले रहा। लिहाजा, प्लेटफार्म पर प्रवेश करने वाले संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की पहचान नहीं हो पा रही है। 

इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी प्लान के तहत दो वर्ष पूर्व मुख्य भवन के प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर मशीन लगाई गई थी। इसकी सहायता से शुरुआती दिनों में आरपीएफ को कामयाबी भी हाथ लगी थी। वाराणसी जंक्शन जैसे बड़े रेलवे स्टेशन पर इस आधुनिक मशीन का उपयोग काफी कारगर रहा। लेकिन यह मशीन बीते तीन दिनों से खराब पड़ी हुई है। सुरक्षा के लिहाज से कैंट रेलवे स्टेशन को संवेदनहीन स्थलों की सूची में शामिल किया गया है।

वर्ष 2006 में आतंकी घटना के बाद सतर्कता बढ़ाई गई थी। यहां पीक सीजन में एक से डेढ़ लाख यात्रियों का आवागमन होता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन मिश्रा ने बताया कि मशीन खराब होने की सूचना एसएंडटी (सिग्नल एंड टेलीकॉम) विभाग को दे दी गई है। जल्द ही लगेज स्कैनर मशीन को ठीक कर लिया जाएगा।

पूर्व में कैंट रेलवे स्‍टेशन पर आतंकी घटना भी हो चुकी है। उसके बाद से ही वाराणसी में कैंट रेलवे स्‍टेशन पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था को कड़ा कर दिया गया था। इसके बाद सुरक्षा मद में बजट आने के बाद सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक चौबंद करने के लिए प्‍लेटफार्म पर प्रवेश से पहले लगेज स्‍कैनर मशीन को लगाया गया था। 

शुरु के दिनों में सुरक्षा कड़ी होने की वजह से स्‍टेशन परिसर में हाइटेक व्‍यवस्‍था रही और स्‍कैनर मशीन का बेहतर प्रयोग भी किया गया। लेकिन समय के साथ ही मशीन की देखरेख में लापरवाही सामने आने लगी और अब मशीन खराब होने के बाद इसके ठीक होने का इंतजार करना पड़ रहा है। इस दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था भगवान भरोसे है।

'