वाराणसी में गंगा नदी में कूदे प्रेमी युगल, राजघाट पुल से मिली पल्सर बाइक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के राजघाट पुल से शुक्रवार की रात प्रेमी युगल ने हाथ पकड़कर गंगा नदी में छलांग लगा ली। पुल पर बाइक खड़ी देख लोगों को आशंका हुई तो पुलिस को सूचना दी।आदमपुर व रामनगर पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की खोजबीन करने में जुट गई। काफी देर तक दोनों का पता नहीं चला। गंगा में कूदे युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट के स्टेट्स पर एक पोस्ट भी जारी किया है। आशीष आइकान कंपनी में ब्राडबैंड लगाने का काम करता था और सोनपुरा निवासी युवती से प्यार करता था। जबकि परिजन इसके खिलाफ थे। इस वजह से संभवत: दोनों ने यह कदम उठाया है।
पुलिस का कहना है कि किसी ने कूदते नही देखा है। केवल पुल पर बाइक खड़ी होने के आधार पर आशंका व्यक्त की जा रही हैं। हालांकि, गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में तलाश की जा रही हैं। बताया जाता है कि एक बाइक पर लड़का व लड़की एक साथ पुल पर पहुंचे। यहां लड़के ने बाइक पर हेलमेट व पानी की बोतल रख दी। कुछ देर बाद लड़का व लड़की एक दूसरे का हाथ पकड़कर गंगा नदी में कूद गए।
काफी देर तक बाइक खड़ी देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गोताखोर दोनों की तलाश करने लगे लेकिन काफी देर तक दोनों का पता नहीं चल सका। बाइक में किसी तरह की कोई चीज नहीं मिली, जिससे उनकी पहचान की जा सके। पुलिस ने बाइक के नंबर को ट्रेस किया तो वह पाण्डेयपुर निवासी आशीष कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है।पुलिस घर का पता लगाने में जुट गई।
स्थानीय लोगों में असमंजस : दरअसल प्रेमी युगल को एक साथ किसी भी प्रत्यक्षदर्शी ने नदी में कूदते हुए स्पष्ट नहीं देखा। हालांकि, कुछ लोगों ने प्रेमी युगल को वहीं पर देखा था। इसके बाद खड़ी बाइक बरामद होने के बाद लोगों के बीच चर्चा गहराई तो पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई। आनन फानन मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पहचान करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। हालांकि, पांडेयपुर के किसी आशीष पांडेय नाम से पंजीकृत बाइक को लेकर काफी चर्चा रही और पुलिस पांडेयपुर में संबंधित की तलाश में जुटी रही।