Today Breaking News

कासिमाबाद तहसील में गए 52 गांवों को वापस मुहम्मदाबाद तहसील में शामिल कराने की मांग - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष से मिला। इस दौरान मुहम्मदाबाद तहसील से नवसृजित कासिमाबाद तहसील में गए 52 गांवों को वापस मुहम्मदाबाद तहसील में शामिल कराने की मांग की। 

प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह को पत्रक देकर आग्रह किया कि सैदपुर में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन पर उनसे मुहम्मदाबाद तहसील के आबादान उर्फ बैरान, पैगम्बरपुर, भदेसर, सरौली, गणेसर, परानपुर, हरीपुर सहित 52 गांवों को पुन: मुहम्मदाबाद तहसील में शामिल किए जाने की घोषणा कराने में सहयोग करें।

बता दें कि मुहम्मदाबाद तहसील से गांवों को काटकर कासिमाबाद तहसील बनाई गई, लेकिन उसमें शामिल किए गए 52 गांवों की भौगोलिक स्थिति मुहम्मदाबाद के काफी नजदीक है। इन गांवों की दूरी मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय से पांच किलोमीटर से लेकर 10 किलोमीटर की परिधि में है। 

इन गांवों के लोगों को ब्लॉक मुख्यालय, रेलवे स्टेशन, स्वास्थ्य केंद्र, दीवानी न्यायालय एवं बाजार करने के लिए रोज मुहम्मदाबाद आना होता है। जबकि तहसील कासिमाबाद हो जाने से इनको काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इन गांवों के लोग अपनी मांग को लेकर काफी दिनों से आंदोलित हैं।

शासन स्तर पर इसे पुन: मुहम्मदाबाद में शामिल करने पर सैद्धांतिक सहमति भी बन गई थी। जिलाधिकारी द्वारा इन गांवों को मुहम्मदाबाद में वापस करने की रिपोर्ट भी भेज दी गयी है, लेकिन फाइल आयुक्त वाराणसी के कार्यालय में रुकी पड़ी है। प्रतिनिधि मंडल में किसान संघ के नेता अवधेश कुशवाहा, भाजपा नेता मंगला सिंह यादव, कृष्णानंद राय, जवाहर सिंह यादव, गणेश गुप्ता, लालबहादुर यादव, बैरान ग्राम पंचायत की प्रधान मनाकी यादव शामिल रहीं।

'