Jobs in Purvanchal University: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पदों पर वैकेंसी, 2 लाख तक मिलेगा वेतन, ऐसे करे अप्लाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. Jobs in Purvanchal University: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने फैकल्टी के पदों पर पर भर्ती निकाली है. इसके तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर कुल 40 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
विश्वविद्यालय में टीचर बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.vbspu.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन करना है. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2021 है.
सबमिट किए हुए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिट आउट निकालकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ विवि के पते पर भेजना है. यह पता है- रजिस्ट्रार, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, पिन-222003, यूपी. आवेदन की हॉर्ड कॉपी पहुंचने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है.
नोटिफिकेशन के अनुसार वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए जनरल और ओबीसी को आवेदन शुल्क 1000 रुपये चुकाना है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में वैकेंसी का विवरण
- प्रोफेसर- 13 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर- 19 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर- 08 पद
शैक्षिक योग्यता
- प्रोफेसर- संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री.
- एसोसिएट प्रोफेसर- संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री. संबंधित विषय में पीएचडी. आठ साल का अनुभव.
- असिस्टेंट प्रोफेसर- न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री और यूजीसी नेट परीक्षा पास होना चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी-
- प्रोफेसर- लेवल-14, 1,44,200/- से 2,18,200/- रुपये
- एसोसिएट प्रोफेसर- लेवल-13, .1,31,400/- से .2,17,100/- रुपये
- असिस्टेंट प्रोफेसर- 57,700/-से 1,82,400/- रुपये
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें