Ghazipur: राबिश और ईंट गिराकर जेई ने छोड़ी सड़क, राहगीर परेशान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भांवरकोल के लट्ठूडीह-कोटवां मार्ग से सियाड़ी गांव की मुख्य सड़क पर केवल ईंट व राबिश गिराकर छोड़ दिये जाने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन के बाद सड़क को गड्ढामुक्त करने के लिए गिरे हुए राबिश टीले के रूप पड़ा हुआ है।
ज्ञात हो कि गांव की मुख्य सड़क इतनी खराब हो गयी है कि इसपर चलना दूभर हो गया है। वहीं संबंधित विभाग के जेई सड़क पर चार ट्रॉली झांवा ईंट गिराकर छोड़ दिया है।
इस संबंध में जब ग्रामीणों ने लोक निर्माण के जेई राजेश यादव से संपर्क किया तो उनका कहना था कि हमने सड़क बनाने का ठेका नहीं ले रखा है। हमको यहां से हटवा दिया जाय। जेई के इस जवाब से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। इस संबंध में ग्रामीणों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर अवर अभियंता की कार्यशैली को लेकर गहरा क्षोम जताया है।