राशनकार्ड से बेदखल करने पर किया प्रदर्शन और दी चेतावनी - Dullahpur Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जखनियां ब्लाक के अमारी ग्राम पंचायत के दर्जनों लोगों ने राशत कार्ड से बेदखल करने का आरोप लगाते हुए जखनिया ब्लाक पर प्रदर्शन किया। खंड विकास अधिकारी को पत्रक सौंपते हुए चेतावनी दिया कि यदि तत्काल लोगों का नाम राशन कार्ड में नहीं जुटता है तो चक्काजाम करने को बाध्य होंगे।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जखनिया विकासखंड के अंतर्गत अमारी ग्राम पंचायत में प्रधानी के चुनाव में नवनिर्वाचित प्रधान को मत नहीं दिया गया तो ग्राम सचिव एडीओ पंचायत का फर्जी हस्ताक्षर, मोहर लगाकर 57 गरीबों को राशन कार्ड से ही बेदखल कर दिया। नेतृत्व कर्ता रामजन्म यादव ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं, जो अपात्र हैं, उनके अंत्योदय कार्ड बनाया गया।
कहीं ना कहीं पूर्ति अधिकारी की मिलीभगत से कार्ड का गोरखधंधा फल-फूल रहा है। ग्रामीणों ने जखनिया विकास खंड अधिकारी संदीप श्रीवास्तव को पत्रक सौंपा। चेतावनी दिया कि राशन कार्ड में 57 लोगों का नाम तत्काल नहीं जुड़ा तो चक्काजाम करने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शनकारियों में रामजन्म यादव, तिलकधारी कुमार, कांता राम, शिव मूरत चौहान, शिवधारी चौहान, पंचम चौहान, संजय कुमार, मुन्नीलाल चौहान, नंदलाल चौहान, सहदेव राम, कमलेश यादव आदि शामिल थे।