Today Breaking News

पैदल जा रहे नलकूप आपरेटर को बाइक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, दो घायल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के अतरसुवा गांव के पास सोमवार की देर रात गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार नलकूप आपरेटर की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। डॉक्टरों ने एक घायल की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों के रोने-बिलखने से सन्नाटा पसर गया।

सिहोरी गांव निवासी उसमान खान (45) बाजार आए हुए थे। वहां से वह पैदल घर वापस लौट रहे थे। इधर नोनहरा थाना क्षेत्र के साथीपुर गांव निवासी सुरेंद्र राम(47) अपने मित्र नेवादा गांव निवासी प्रमोद कुमार(30) के साथ वाराणसी से बाइक से घर वापस आ रहे थे। वह अपने बच्चे अमित कुमार को वाराणसी स्थित एक विद्यालय में छोड़ने गए थे।

ओवरब्रिज पर लगा व्यक्ति को बाइक का धक्का

अतरसुवा गांव के पास गाजीपुर-वाराणसी मार्ग स्थित ओवरब्रिज पार कर रहे उसमान खान को बाइक से धक्का लग गया। साथ ही बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार सुरेंद्र राम और प्रमोद कुमार भी सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

उन्होंने तीनों घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। अस्पताल जाते समय सुरेंद्र राम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि उसमान खान का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं प्रमोद कुमार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

मृतक सुरेंद्र राम नलकूप विभाग में ऑपरेटर के पद पर तैनात था। थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

'