Today Breaking News

गाजीपुर में घटने लगा गंगा का जलस्तर, तटवर्ती क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पिछले तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही थी। सोमवार की दोपहर एक बजे से आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर घटने लगा। इससे तटवर्ती क्षेत्र के लोगों के साथ ही प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

पिछले कई दिनों से गंगा उफान पर थीं। लगातार पानी बढ़ने से जहां नदी के आसपास रहने वाले लोगों की नींद उड़ गई थी वहीं प्रशासन भी सक्रिय हो गया था। संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया था। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा का जलस्तर छह बजे से लेकर साढ़े बारह बजे तक 60.170 मीटर दर्ज किया गया। 

इसके बाद दिन में एक बजे से जलस्तर में कमी आने लगी। दो बजे तक जलस्तर 60.160 मीटर था। विभाग के मुताबिक गंगा में घटाव आगे भी बन रहने की पूरी संभावना है। इस संबंध में केंद्रीय जल आयोग गाजीपुर के प्रभारी हसनैन ने बताया कि गंगा में आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कमी हो रही है। जलस्तर में आगे भी घटाव होने की उम्मीद है।

'