गाजीपुर में यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा में 63 परीक्षार्थी रहें अनुपस्थित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से शुरू हो गई है। मंगलवार को इस परीक्षा में प्रथम पाली में हाईस्कूल 40 पंजीकृत थे, जिसमें 33 उपस्थित व सात अनुपस्थित रहें। वहीं इंटरमीडिएट में 12 पंजीकृत थे, जिसमें 11 उपस्थित व एक अनुपस्थित रहें। जबकि इंटर की परीक्षा में पंजीकृत 142 परीक्षार्थियों में 91 उपस्थित व 51 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अधिकारी पूरी परीक्षा की निगरानी करते रहे। डीआईओएस डा. ओपी राय ने दोनो पालियों में केंद्र का निरीक्षण करने में जुटे रहें।
कोरोनाकाल के कारण यूपी बोर्ड की परीक्षा 2020-21 नहीं कराई गई। पूर्व में मिले अंकों के आधार पर छात्रों को नंबंर दिए गए। मिले अंकों से अंसतुष्ट छात्रों का बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा कराई जा रहीं है। इसके लिए लिए जिले में सातों तहसील क्षेत्रों में एक-एक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
सुबह आठ बजे से हाईस्कूल की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा की निगरानी करने के लिए मॉनिटरिंग सेल बनाए गए है। मॉनिटरिंग सेल से परीक्षा की निगरानी करने में शिक्षक सहित कर्मचारी लगे है। वहीं केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सीसीटीवी लगाई गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि सात केंद्रों पर अंक सुधार के लिए बोर्ड परीक्षा कराई जा रहीं है। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए केंद्रों का निरीक्षण किया गया। कोरोना प्रोटोकाल के तहत परीक्षार्थियों को उचित दूरी का पालन करते हुए सीटिंग प्लान बनाए गए है।
संक्रमण से बचाव के लिए सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर कक्ष में प्रवेश दिए जा रहें है। इसमें प्रथम पाली की हाईस्कूल की परीक्षा में सात अनुपस्थित रहें, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। दूसरी पाली में 142 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 91 उपस्थित व 51 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दिया। इस परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से कई दिन से तैयारी की जा रही थी। सातों परीक्षा केंद्रों का जायजा से लेने से लेकर वहां की व्यवस्थाओं को लेकर भी मंथन हुआ था।