Today Breaking News

Ghazipur: आकाशीय बिजली से भैंस मरी, किशोर अचेत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बारा क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जहां भैंस मर गयी, वहीं एक किशोर इसके हल्के झटके से अचेत होकर गिर पड़ा। यह घटना सोमवार की शाम चार बजे के आस-पास हुई, जिसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों जुट गये और किशोर को इलाज के लिए अस्पताल ले गये।

बारा गांव निवासी धर्मेन्द्र राम की भैंस चराने के लिए उसका 14 वर्षीय पुत्र रोहित गंगा किनारे गया था। उसकी भैंस गंगा में पानी पीने चली गयी और रोहित वहीं थोड़ी दूरी पर खड़ा था। आसमान में बादल छाये थे और आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट हो रही थी। 

इसी बीच अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर पानी पीने गयी धर्मेन्द्र राम की भैंस वहीं मर गयी और थोड़ी दूर खड़ा रोहित को इसका झटका लगा, जिससे वह भी अचेत होकर गिर पड़ा। ग्रामीण पहुंचे और देखा कि भैंस मर चुकी थी और रोहित अचेतावस्था में पड़ा था। 

आनन-फानन में ग्रामीण किशोर को इलाज के लिए अस्पताल ले गये। वहीं इसकी सूचना रोहित के घर वालों को दी गयी। लेखपाल को भी इससे अवगत कराया गया।

'