Ghazipur: अब रेलवे ट्रैक पर शौच किया या ट्रेन और इलेक्ट्रिक वायर पर पत्थर फेंका तो कार्रवाई तय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे लाइन किनारे बसे गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
इस क्रम में औड़िहार के आरपीएफ उप निरीक्षक एसजे यादव और कांस्टेबल कृष्ण गोपाल यादव मंगलवार को माहपुर और सैदपुर रेलवे लाइन किनारे के गांव शेखपुर एवं चकिया के महिलाओं तथा पुरुषों संग बच्चों को रेलवे से संबंधित नियमों से अवगत कराया।
उन्होंने रेलवे लाइन पर गंदगी नहीं करने, पशुओं को रेल लाइन पर न जाने देने, ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग न करने, रेलवे परिक्षेत्र में कोई अप्राकृतिक घटना होने पर तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचित करने, यात्रियों को जहरखुरानों व टिकट के दलालों से सावधान रहने की नसीहत दी।
ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि रेल संपत्ति से किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना करें, अन्यथा उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। रेलवे के हेल्पलाइन 139 के बारे में भी जानकारी दी गयी। आरपीएफ उपनिरीक्षक ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों द्वारा रेलवे ट्रैक से सटे गांव के बच्चों द्वारा इलेक्ट्रिक वायर पर पत्थर फेंकने, ट्रैक पर शौच करने की शिकायत मिल रही थी। इसको लेकर लोगों को जागरूक किया गया।