Today Breaking News

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन छोड़कर नेपाल घूमने चला गया गार्ड, पत्नी पहुंची थाने तो खुली पति की पोल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गोरखपुर जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां गोरखपुर रेलवे में तैनात एक गार्ड पत्नी और बच्चों से यह कहकर निकला कि वो ड्यूटी पर जा रहा है, जबकि गार्ड नेपाल चला गया। जब घर वालों ने उनसे सम्पर्क करने के लिए कॉल किया तो मोबाइल बंद मिला। 

बार-बार कॉल करने पर भी जब नंबर नहीं मिला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो गार्ड की गाड़ी स्टेशन पर खड़ी मिली। कार्यालय में पूछने पर पता चला कि ड्यूटी पर नहीं आए। यह सुनकर परिजन और परेशान हो गए। इसके बाद पत्नी और बेटा जीआरपी थाने पहुंचकर इस बारे में तहरीर दी। जीआरपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खोजबीन की तो पता चला कि गार्ड परिचितों के साथ नेपाल घूमने गए हैं।

रेस्ट के दिन ड्यूटी बताकर घर से निकले था गार्ड

गार्ड की पत्नी रविवार की सुबह जीआरपी थाने पहुंची। थाना प्रभारी को बताया कि उनके पति शनिवार को ड्यूटी पर जाने की बात कह बाइक लेकर घर से निकले थे। शाम तक नहीं पहुंचने पर मोबाइल पर फोन किया तो बंद बताने लगा। रात होने पर बेटे के साथ उन्हें ढूंढते हुए रेलवे स्टेशन पहुंची तो स्टैंड में बाइक खड़ी थी। कार्यालय प्रभारी को फोन करने पर पता चला कि वह ड्यूटी पर नहीं आए थे। शनिवार को उनका रेस्ट भी रहता है।

अनहोनी की आशंका से खुला भेद

अनहोनी की आशंका जताते हुए पत्नी ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर पति का पता लगाने को कहा। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सर्विलांस की मदद से छानबीन शुरू की गई तो दोपहर में गार्ड का आखिरी लोकेशन नेपाल बार्डर पर मिली। वहीं, इसके बाद परिजन और परेशान हो गए। इसी बीच दोपहर में गार्ड ने अपने परिचित को कॉल कर ये बताया कि वो पत्नी और बच्चों से झूठ बोलकर दोस्तों के साथ नेपाल घूमने चला आया था।

'