Today Breaking News

गोरखपुर और छपरा सीएसटी मुंबई, दरभंगा-अहमदाबाद समेत कई ट्रेनों का रूट बदला, कई ट्रेनें हुई निरस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. झांसी-कानपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर चौराहा पुखराया मलासा स्टेशनों के बीच डबलिंग के चलते नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। इसके लिए 28 सितंबर तक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते लखनऊ एलटीटी समेत 16 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी, जबकि कइयों को बदले रूट से चलाया जाएगा।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल (09465) 24, दरभंगा-अहमदाबाद (09466) 27 सितंबर को निरस्त रहेगी। लखनऊ झांसी इंटरसिटी (01803/04) 28 को, हैदराबाद डेक्कन गोरखपुर जंक्शन स्पेशल (02575/76) 24 व 26 सितंबर, लखनऊ लोकमान्य तिलक स्पेशल (02121/22) 25 व 26 सितंबर, छपरा एलटीटी स्पेशल (05101/02) 23 व 21 सितंबर, गोरखपुर सीएसटी मुंबई स्पेशल (02597/98) 21 व 28 तथा 22 व 29 सितंबर को निरस्त रहेगी।

वहीं, एलटीटी सुल्तानपुर स्पेशल (02143/44) 19 व 26 तथा 21 व 28 सितंबर तथा लोकमान्य तिलक प्रतापगढ़ स्पेशल (01073/74) 19, 21, 26 व 21, 22 व 28 सितंबर को निरस्त रहेगी। यही नहीं, जो ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। एलटीटी लखनऊ स्पेशल (02107) 20, 22, 25 व 27 सितंबर, यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल (05023) 23 सितंबर को झांसी ग्वालियर भिंड इटावा कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी। पनवेल-गोरखपुर स्पेशल (05066) 20, 21, 22, 24, 25 एवं 27 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते चलेगी।

इन ट्रेनों का रहेगा ये रूट

इसी क्रम में गोरखपुर पनवेल स्पेशल (05065) 28 सितंबर को इसी रास्ते से चलाई जाएगी। लखनऊ पुणे स्पेशल (01408) 23 सितंबर को कानपुर टूंडला आगरा कैंट झांसी के रास्ते, एलटीटी-गोरखपुर (01079) 23 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते, पुणे लखनऊ स्पेशल (02099/00) 21 व 22 सितंबर को कानपुर इटावा भिंड ग्वालियर झांसी के रास्ते, पुणे-गोरखपुर स्पेशल (05030) 25 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते, ग्वालियर बरौनी स्पेशल (01485/86) 19 से 28 सितंबर तक ग्वालियर इटावा कानपुर के रास्ते, यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल (05016) 22 सितंबर को और गोरखपुर हैदराबाद डेक्कन स्पेशल (02576) 19 सितंबर को कानपुर टूंडला आगरा कैंट झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।

'