Today Breaking News

Gold Rate Today: सोना हो गया सस्ता, चांदी हुई कमजोर, चेक करें 18 से 24 कैरेट सोने का ताजा भाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Gold Rate Today 16th Sep 2021 : सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ गई है। गुरुवार को 24 कैरेट सोना जहां बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 416 रुपये सस्ता खुला तो वहीं चांदी भी 549 रुपये कमजोर होकर खुली। इस तरह सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 9415 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। पिछले साल 7 अगस्त को सोना 56126 रुपये और चांदी 76004 रुपये पर पहुंच गई थी। पिछले साल के मुकाबले चांदी भी 13476 रुपये किलो सस्ती है।

Gold Rate Today

बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 16 सितंबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे... 

धातु16 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)15 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)4683947255-416
Gold 995 (23 कैरेट)4665147066-415
Gold 916 (22 कैरेट)4290543286-381
Gold 750 (18 कैरेट)3512935441-312
Gold 585 ( 14 कैरेट)2740127644-243
Silver 999 62532 Rs/Kg63081 Rs/Kg-549 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

'