Gold Rate Latest: सोना आज 9921 रुपये सस्ता है अपने ऑल टाइम हाई रेट से, चांदी भी 14 हजार रुपये किलो सस्ती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Gold Rate Today 17th Sep 2021 : सर्राफा बाजारों  में लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ी है। शुक्रवार को 24 कैरेट सोना जहां गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 324 रुपये सस्ता खुला तो वहीं चांदी भी 1195 रुपये कमजोर होकर खुली। 

इस तरह सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 9921 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। पिछले साल 7 अगस्त को सोना 56126 रुपये और चांदी 76004 रुपये पर पहुंच गई थी। पिछले साल के मुकाबले चांदी भी 14945 रुपये किलो सस्ती है। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। 

पिछले साल 17 सितंबर को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 51620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और चांदी 65218 रुपये प्रति किलो। अगर आज के रेट से तुलना करें तो एक साल में सोना 5287 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। इस अवधि में चांदी भी 4155 रुपये प्रति किलो टूट चुकी है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 17 सितंबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे... 

धातु17 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)16 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)4633346657-324
Gold 995 (23 कैरेट)4614746470-323
Gold 916 (22 कैरेट)4244142738-297
Gold 750 (18 कैरेट)3475034993-243
Gold 585 ( 14 कैरेट)2710527294-189
Silver 99961063 Rs/Kg62258 Rs/Kg-1195 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

ये भी पढ़े: UP Midwife Bharti 2021: उत्तर प्रदेश में मिडवाइफ के 5000 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी, चयन समेत खास बातें


'